"हमारा विद्यालय कल आदर्श विद्यालय था, आज भी आदर्श है और आगे भी आदर्श विदयालय रहेगा, यही हमसब का प्रयत्न है ।"
- प्रोजेक्ट कार्यों में रुचि - विद्यालय में कई प्रकार के प्रोजेक्ट कार्य दिये जाते है
- अलग विषयों से संबंधित होते हैं ।
प्रस्वीकृत : १९६३
प्रखण्ड - नोवामुण्डी, बड़ाजामदा, जिला - प॰ सिंहभुम (झारखण्ड)
"हमारा विद्यालय कल आदर्श विद्यालय था, आज भी आदर्श है और आगे भी आदर्श विदयालय रहेगा, यही हमसब का प्रयत्न है ।"
* नि: शुल्क शिक्षा,
* वर्ग १ से ८ तक मध्यान भोजन की व्यवस्था,
* कंप्युटर शिक्षा,
* विज्ञान प्रयोगशाला,
* बाल संसद का गठन,
* तड़ि्त संचालक की व्यवस्था,
* विज्ञान प्रयोगशाला
* सी. एस. आर. के अन्तर्गत शिक्षक-शिक्षिकाओं का नियोजन,
* डीप बोरींग के माध्यम से जलापुर्ति एवं जल मीनार की व्यवस्था,
* एस. बी. आई. बड़ाजामदा के सहयोग से एक्वागार्ड की व्यवस्था
* विद्यालय के कार्यक्रमों को संभालना,
* आत्मविस्वास के साथ विचारों को प्रकट करने की क्षमता,
* एकता एवं सहायता करने की भावन,
* अनुशासितता,
* समयनिष्ठता
इस विद्यालय में बाल संसद का गठन दिनांक २१.४.२००८ को हुआ था । तब से लेकर आज तक विद्यार्थियों द्वारा ही बाल संसद का संचालन सुचारु रुप से किया जा रहा है ।
आज वर्तमान मे आदर्श मध्य विद्यालय, हमारे अध्यक्ष श्री आनन्द कुमार जी वर्तमान मे प्रबंध समिति के अध्यक्ष है, उनके निरिक्षण मे हमारा विद्यालय चल रहा है।
हमारे प्रधानाध्यापक श्री राज कुमार श्रीवास्तव जी से सलाह लेते है तथा अपना विचार देते है । इस प्रकार प्रबंधन समिति के द्वारा हमारा विद्यालय सुचारु रुप से चल रहा है ।
* श्रीमती शीला द॑वी
* श्रीतुरी कुंकल
* कृष्ण पोद्दार
* जयंति पुरती
* देवका बाईभेलजी
* बरामबरु टीटीबाँ ट्रांसपोर्ट
* लोकनाथ ट्रांसपोर्ट बङाजामदा
* लोकनाथ ट्रांसपोर्ट