प्रस्वीकृत : १९६३

राजकीयकृत आदर्श मध्य विद्यालय

प्रखण्ड - नोवामुण्डी, बड़ाजामदा, जिला - प॰ सिंहभुम (झारखण्ड)

विद्यालय का समय
सोमवार - शनिवार 8:00 - है: 11:00

01उपलब्धियाँ
---------------

02प्रबंधन समिति
---------------

03स्थानीय उपलब्धियाँ
---------------

04खेल- कुद
---------------

हमारे बारे मे:

"जगत गुरु चाणक्य ने ठीक ही कहा है :- "शिक्षक कभी साधारण नही होता, प्रलय और निर्माण उसकी गोद मे पलते हैं ।" इस विद्यालय का इतिहास बहुत ही रोचक एवं प्रेरणादायक रहा है । निम्न प्राथमिक विद्यालय से आरम्भ यह विद्यालय १९६३ मे शिक्षा विभाग द्वारा प्रस्वीकृत हुआ । प्रखण्ड - नोवामुण्डी, जिला प॰ सिंहभुम (झारखण्ड) स्थित बड़ाजामदा अनुसुचित जाति एवं जन जाति बाहुल्य क्षेत्र होने पर भी हिन्दी भाषा भाषी जागरुक जनता अपनी सांस्कृतिक परम्पराओं को विकसित करने के लिये सदैव प्रयत्नशील रही है । रघुनाथ उपाध्याय इस विद्यालय के जीवन प्रयन्त सचिव के पद पर सम्मानपू्र्वक रहे । उन्ही के प्रेरणा से लगभग २२००० रु॰ की लागत से पाँच बड़ी एवं दो छोटी कोठरियों का सुन्दर एवं मजबुत भवन का निर्माण किया ।"

"हमारा विद्यालय कल आदर्श विद्यालय था, आज भी आदर्श है और आगे भी आदर्श विदयालय रहेगा, यही हमसब का प्रयत्न है ।"

ST अंक %
71.4%

विकास विभाग द्वारा प्रदत सुविधायें:-

* नि: शुल्क शिक्षा,
* वर्ग १ से ८ तक मध्यान भोजन की व्यवस्था,
* कंप्युटर शिक्षा,
* विज्ञान प्रयोगशाला,
* बाल संसद का गठन,
* तड़ि्त संचालक की व्यवस्था,
* विज्ञान प्रयोगशाला

SC अंक %
82.7%

विभिन्न स्थानीय से हमारी उपलब्धियाँ :-

* सी. एस. आर. के अन्तर्गत शिक्षक-शिक्षिकाओं का नियोजन,
* डीप बोरींग के माध्यम से जलापुर्ति एवं जल मीनार की व्यवस्था,
* एस. बी. आई. बड़ाजामदा के सहयोग से एक्वागार्ड की व्यवस्था

100%
परिणाम

विद्यालय के कार्यक्रमों में छात्रों की रुचि :-

* विद्यालय के कार्यक्रमों को संभालना,
* आत्मविस्वास के साथ विचारों को प्रकट करने की क्षमता,
* एकता एवं सहायता करने की भावन,
* अनुशासितता,
* समयनिष्ठता

Muslim अंक %
77.9%

विद्यार्थियों द्वारा बाल संसद का संचालन :-

इस विद्यालय में बाल संसद का गठन दिनांक २१.४.२००८ को हुआ था । तब से लेकर आज तक विद्यार्थियों द्वारा ही बाल संसद का संचालन सुचारु रुप से किया जा रहा है ।

  • "अगर आप एक पुरुष को शिक्षित करते हैं तो आप सिर्फ एक पुरुष को शिक्षित करते हैं; लेकिन अगर आप एक स्त्री को शिक्षित करते हैं तो आप एक पूरी पीढ़ी को शिक्षित करते हैं"

    ***
  • "कोई भी,जिसने सीखना छोड़ दिया चाहे उसकी उम्र बीस साल हो या अस्सी साल,वो बूढा है, कोई भी जिसने ज्ञान प्राप्त करना जारी रखा हुआ है वो युवा है"

    ***
  • "जो कुछ भी हमने स्कूल में सीखा है, वो सब भूल जाने के बाद भी जो हमें याद रहता है, वो ही हमारी शिक्षा है, एक शिक्षक दरवाजा खोल सकता है, लेकिन उस दरवाजे के अन्दर प्रवेश आपको खुद ही करना है"

    ***

विद्यालय प्रबंधन समिति

आज वर्तमान मे आदर्श मध्य विद्यालय, हमारे अध्यक्ष श्री आनन्द कुमार जी वर्तमान मे प्रबंध समिति के अध्यक्ष है, उनके निरिक्षण मे हमारा विद्यालय चल रहा है।

प्रबंधन समिति के सदस्य

हमारे प्रधानाध्यापक श्री राज कुमार श्रीवास्तव जी से सलाह लेते है तथा अपना विचार देते है । इस प्रकार प्रबंधन समिति के द्वारा हमारा विद्यालय सुचारु रुप से चल रहा है ।

अध्यक्ष सदस्य

* श्रीमती शीला द॑वी

* श्रीतुरी कुंकल

* कृष्ण पोद्दार

* जयंति पुरती

विधालय मे डोनेट करनेवाले

* देवका बाईभेलजी

* बरामबरु टीटीबाँ ट्रांसपोर्ट

* लोकनाथ ट्रांसपोर्ट बङाजामदा

* लोकनाथ ट्रांसपोर्ट

हमारा विद्यालय

राजकीयकृत आदर्श मध्य विद्यालय

  • प्रोजेक्ट कार्यों में रुचि - विद्यालय में कई प्रकार के प्रोजेक्ट कार्य दिये जाते है
  • अलग विषयों से संबंधित होते हैं ।
  • नित नये कार्यों में रुचि : विद्यालय के छात्र छात्राओं को नवीनतम कार्यों में अधिक रुचि लेते देखा जा सकता है
  • बाल संसद संचालन :विद्यालय में बाल संसद का गठन २१.४.२००८, विद्यार्थियों द्वारा ही बाल संसद किया जा रहा है ।
  • नवोदय परीक्षा मे उतीर्णता :विद्यालय के छात्राओं ने नवोदय परीक्षा मे उतीर्ण होकर अपनी बुध्दिमता का प्रमाण दिया है।

हमारा विद्यालय
राजकीयकृत आदर्श मध्य विद्यालय