१. नवोदय में उर्तीणता | ७. विद्यालय के कार्यक्रमों को संभालना |
२. बाल संसद का संचालन | ८. आत्मविस्वास के साथ विचारों को प्रकट करने की क्षमता |
३. प्रोजेक्ट कार्यो मे दक्षता रुचि | ९. प्रतियोगिताओं में भाग लेने की तत्परत |
४. खेल- कुद के लिए उत्साहित | १०. एकता एवं सहायता करने की भावन |
५. नित नये कार्यो मे रुचि | ११. अनुशासितता |
६. सद्विचारों का प्रतिदिन स्वयं कहना | १२. समयनिष्ठता |
नवोदय परीक्षा मे उतीर्णता : विद्यालय के छात्र -छात्राओं ने नवोदय परीक्षा में सन १९७९, १९८०, १९९९, तथा २०१२ में उतीर्ण होकर अपनी बुध्दिमता एवं उपलब्धि का प्रमाण दिया है।
बाल संसद का संचालन : इस विद्यालय में बाल संसद का गठन दिनांक २१.४.२००८ को हुआ था । तब से लेकर आज तक विद्यार्थियों द्वारा ही बाल संसद का संचालन सुचारु रुप से किया जा रहा है
प्रोजेक्ट कार्यों में रुचि : विद्यालय में कई प्रकार के प्रोजेक्ट कार्य दिये जाते है जो अलग - अलग विषयों से संबंधित होते हैं । औसतन विद्यार्थी कि किसी सहायता के ये प्रोजेक्ट कार्य स्वयं पुरा करके समय पर जमा दे देते है ।
खेल- कुद मे उत्साह : विद्यालय द्वारा आयोजित खेल कुद मे विद्यार्थियों की तत्परता देखी जा सकती है, प्रत्येक विद्यार्थी खेल कुद में भाग लेने और जीत हासिल करने की ईच्छा प्रकट करता है ।
नित नये कार्यों में रुचि : विद्यालय के छात्र छात्राओं को नवीनतम कार्यों में अधिक रुचि लेते देखा जा सकता है कभी वे सभा का आयोजन करते है, कभी बागवानी तो कभी तेज बच्चे ठीक से नहीं पढ़ पाने वाले बच्चों की सहायता करते है ।