आज वर्तमान मे आदर्श मध्य विद्यालय, बड़ा जामदा हमारे अध्यक्ष श्री आनन्द कुमार झा जी वर्तमान मे प्रबंध समिति के अध्यक्ष है, उनके निरिक्षण मे हमारा विद्यालय सुचारु रुप से चल रहा है। वे हर माह सदस्यों को बुलाकर हमारे विद्यालय के प्रांगण मे बैठक करते है तथा अपने विचार देते है, अपना नये - नये विचार देते है तथा दुसरों के विचार को भी ध्यानपुर्वक सुनते है । विद्यालय के हित के लिए जो अच्छा हो, वे उसि बात पर सहमत होते है । वे विद्यालय को किस प्रकार आगे ले जाये, वे इसि प्रयास मे लगे रहते हैं। अपने सदस्य को भी उपाय बताते हैं कि हमारा विद्यालय अच्छे तरीके से किस प्रकार चले । वे कभी वैसे तरीके नही उठाते जो बच्चो तथा विद्यालय के हित मे ना हो । वे अपना वक्तव्य रखने से पहले हमारे प्रधानाध्यापक श्री राज कुमार श्रीवास्तव जी से सलाह लेते है तथा अपना विचार देते है । इस प्रकार प्रबंधन समिति के द्वारा हमारा विद्यालय अ्च्छा से चल रहा है । तथा सुचारु रुप से चल रहा है । वे हमेशा इसी प्रयास मे रहते है की हमारा विद्यालय केवल बड़ा जामदा हि नही बल्की पुरे देश मे इस विद्यालय का नाम हो ।